JEE Mains Session 2 Result 2025 : जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी ऐसे देखें रिजल्ट, कट ऑफ

JEE Mains Session 2 Result 2025 : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक नए आर्टिकल में वैसे तमाम अभ्यर्थी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई मेंस परीक्षा 2025 सेशन 2 में सम्मिलित हुए हैं तो आप सभी का रिजल्ट को लेकर आज इंतजार समाप्त हुआ अगर आपने अप्रैल 2025 में जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा दी थी, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रही है। यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी होगा। लाखों छात्र बेसब्री से अपने स्कोर और रैंक का इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस बार जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 1 से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी। पेपर 1 की परीक्षा 1, 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को हुई थी, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 9 अप्रैल को हुई थी। अब रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपना स्कोर कार्ड और कट ऑफ चेक कर सकेंगे तो सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड निकाल करके रखें रिजल्ट आने के बाद आप लोग रिजल्ट यहां से देख सकते हैं!

JEE Mains Session 2 Result 2025 : जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी ऐसे देखें रिजल्ट, कट ऑफ
JEE Mains Session 2 Result 2025 : जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी ऐसे देखें रिजल्ट, कट ऑफ

JEE Mains Session 2 Result 2025: Overview

जानकारीविवरण
परीक्षा का नामजेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा 2025
आयोजन संस्थानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
परीक्षा तिथि1 से 9 अप्रैल 2025
रिजल्ट तिथि19 अप्रैल 2025 (जारी)
ऑफिशियल वेबसाइटjeemain.nta.nic.in
परीक्षा मोडऑनलाइन (CBT)
कुल अभ्यर्थी15 लाख+
पेपर प्रकारपेपर 1 (B.Tech), पेपर 2 (B.Arch/B.Planning)

JEE Mains Result 2025 Session 2 कब आएगा

सूत्रों के अनुसार, जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को कभी भी जारी किया जा सकता है। NTA ने अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन रिजल्ट को लेकर वेबसाइट पर अपडेट किसी भी समय आ सकता है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर नजर बनाए रखें हालांकि रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन आज उम्मीद है की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम कभी भी अभ्यर्थियों को देखने को मिल सकते हैं!

JEE Mains 2025 परीक्षा पैटर्न कैसा था?

जेईई मेंस 2025 परीक्षा दो तरह की थी – पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 उन छात्रों के लिए था जो B.E या B.Tech कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। इसमें तीन विषयों – फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स – से सवाल पूछे गए थे। हर विषय में 30 सवाल थे, जिनमें से 20 मल्टीपल चॉइस और 10 इन्टिजर टाइप सवाल थे। छात्रों को इन्टिजर टाइप में से किसी भी 5 सवाल हल करने थे। पेपर कुल 300 अंकों का था और इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था। हर गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग भी थी।

वहीं पेपर 2 उन छात्रों के लिए था जो B.Arch या B.Planning कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। इसमें मैथ्स, एप्टीट्यूड और ड्राइंग या प्लानिंग के सवाल शामिल थे। यह पेपर भी 3 घंटे का होता है और कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाता है।

JEE Mains Session 2 Scorecard 2025 Details

जब आप अपना जेईई मेंस रिजल्ट 2025 चेक करेंगे, तो उसमें निम्नलिखित जानकारी दी होगी:

  • छात्र का नाम
  • एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • परीक्षा का पेपर (Paper 1 या Paper 2)
  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स)
  • टोटल स्कोर
  • परसेंटाइल स्कोर
  • कटेगरी रैंक (CRL)
  • कटेगरी वाइज रैंक
  • जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया या नहीं (Yes/No)

JEE Mains 2025 Expected Cut

श्रेणीसंभावित कट ऑफ (परसेंटाइल)
सामान्य (General)88 – 90
ईडब्ल्यूएस (EWS)78 – 82
ओबीसी (OBC)74 – 78
एससी (SC)54 – 58
एसटी (ST)44 – 48

Also Read – 

JEE Mains Session 2 Result 2025 Kaise Check Kare?

जेईई मेंस 2025 का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “JEE Main Session 2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि भरें।
  4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Some Important links

JEE Mains Result 2025 Session 2Click Here

Click Her

Final Answer Key DownloadClick Here

Click Here

Official WebsiteClick here
WhatsApp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

FAQ: JEE Main Session 2 Result 2025

प्र. 1: जेईई मेंस 2025 सेशन 2 का रिजल्ट कब आएगा?
उत्तर: 17 अप्रैल 2025 को जारी होने की संभावना है।

प्र. 2: रिजल्ट कहां चेक करें?
उत्तर: jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर।

प्र. 3: कट ऑफ कितनी जा सकती है?
उत्तर: सामान्य वर्ग के लिए लगभग 88-90 परसेंटाइल।

प्र. 4: क्या स्कोर कार्ड में जेईई एडवांस की योग्यता दिखेगी?
उत्तर: हां, उसमें यह लिखा होगा कि आप जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए हैं या नहीं।

निष्कर्ष

जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट 2025 अब बहुत जल्द जारी होने वाला है। सभी छात्र अपने स्कोर और रैंक जानने के लिए उत्सुक हैं। रिजल्ट जारी होते ही आप ऑफिशियल वेबसाइट से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर कार्ड में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें और कट ऑफ का भी विश्लेषण करें, जिससे आगे की तैयारी जेईई एडवांस या काउंसलिंग के लिए आसान हो सके। आपको शुभकामनाएं!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment